Monday, November 23, 2015
Saturday, November 7, 2015
Kajarya 2015: Director Mudhureeta Anand Exclusive Interview
कजरिया, निर्देशक मधुरिता आनंद की आने वाली फिल्म है, जो इन दिनों अपनी कहानी और किरदारों की वजह से चर्चा में है. फिल्म, लिंग चयन की प्रासंगिक विषय के साथ सौदों पर आदारित है. भारत में ये काफी संवेदनशील मुद्दा माना जाता है और काफी NGOs इस संवेदनशील मुद्दे पर काम कर रही है. इस पर फिल्म का आना अपने आप में जागरूकता फैलाना है और लोगो का ध्यान इस समस्या की और जागृत करना है.
कजरिया, सिनेमा घरो में 4 दिसंबर को आने वाली है.
कजरिया फिल्म की कहानी की शुरुआत लेखिका - निर्देशिका ने कहा से की और उनको अपने मुख्य कलाकार मीनू हूडा और रिद्धिमा सूद से कैसे मुलाकात हुई और फिर 'क से कजरिया' तक की कहानी , हरियाणा की मिटटी से शुरू होकर हमारे शहरों तक कैसे पहुंची, आईये जानते है स्वमं फिल्म की लेखिका - निर्देशिका मधुरीता आनंद से.
Subscribe to:
Posts (Atom)